ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में फिर हुई लूट की वारदात, बचा इलाहाबाद बैंक का कैश बॉक्स, थी बड़ी रकम

नव-बिहार समाचार, नवगछिया। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में पिछले माह से अपराध में हो रही बेतहाशा वृद्धि थमने का नाम ही नहीं ले रही है। भले इसके लिये पुलिस चाहे जितने भी हाथ पांव मार रही हो, लेकिन अपराधी भी अपराध को अंजाम देने में लगातार लगे हुए हैं। एक ओर जहां पिछले माह नवगछिया में 14 लाख की लूट के बाद एक लाख की लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था। वहीं मंगलवार को भी दिन दहाड़े इलाहाबाद बैंक के कैश बॉक्स को लूटने का प्रयास किया। जो वाहन चालक की चालाकी से बड़ी घटना असफल हो गयी। फिर भी वाहन में सवार बैंक कर्मियों से एक अपराधी ने 2500 रुपये जबरन ले ही लिया।

लूट की यह घटना पुलिस जिला नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र में थानाबिहपुर स्टेशन के पूरब केबिन (झंडापुर ढाला) पर हुई। जिसकी पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक नवगछिया पंकज सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने इलाहाबाद बैंक के कैश बॉक्स को लूटने का प्रयास किया। जिसमें नवगछिया शाखा से बिहपुर शाखा एक बड़ी रकम ले जायी जा रही थी। अपराधियो का प्रयास असफल रहा। यद्यपि, जाते-जाते लुटेरे बैंक कर्मियों से 2500 रुपये जबरन ले लिया। सूचना पर शाखा प्रबंधक संजय कुमार चौधरी, एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन दल-बल के साथ पहुंचे। गार्ड ने पुलिस को बाइक का नंबर BR10H 1895 बताया है। तीन लुटेरों में से एक की पहचान भी कर ली गई है, जो अमरपुर गांव का बताया जा रहा है। लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।