ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में महाकाल भैरवाष्टमी पर हुआ विशेष पूजन, आज और कल होगा अखंडपाठ, भजन और प्रवचन तथा हवन

नव-बिहार समाचार, नवगछिया। महाकाल भैरवाष्टमी के मौके पर शहर से सटे 4 किलोमीटर उत्तर नगरह ग्राम स्थित श्री महाश्मशानी उग्र कालिका सिद्ध शक्तिपीठ में कल शुक्रवार की देर रात मां कालिका और श्री महाकाल भैरव का श्री शिवशक्ति योगपीठ के संस्थापक परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के दिशा निर्देशन में विषय पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस मौके पर शिव प्रेमानंद जी, स्वामी माधवानंद जी, प्रधानाचार्य पंडित कौशलेंद्र झा, शिव शक्ति योग पीठ के अध्यक्ष अनिमेष सिंह, कुंदन सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष नवगछिया चंदेश्वरी प्रसाद सिंह, दिनेश झा, उमेश जायसवाल, पप्पू जायसवाल, सुमित भगत इत्यादि की प्रमुख रुप से मौजूदगी रही। जहां कटिहार, पूर्णिया, सहरसा सहित आसपास के कई जिलों से आए सभी भक्तजनों के ठहरने और महाप्रसाद की व्यवस्था भी की गई है।

इस मौके पर आज सुबह 9:00 बजे से वेदी पूजन, हवन और अखंड धारा पाठ का कार्यक्रम प्रारंभ होगा तथा शाम 4:00 बजे से प्रवचन का कार्यक्रम निर्धारित है। जहां परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के अलावा मशहूर कलाकारों द्वारा भजन तथा अनेकानेक उद्भट विद्वानों तथा संत महात्माओं द्वारा प्रवचन भजन इत्यादि की प्रस्तुति होगी।