ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: अभाविप ने मनाई रानी लक्ष्मीबाई की जयंती

नव-बिहार समाचार, नवगछिया: पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया के द्वारा शनिवार को सामुदायिक भवन में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की 182वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गई. नवगछिया नगर इकाई के नगर उपाध्यक्ष भास्कर और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने इस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया.

इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष भास्कर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम महिला नायिका थीं. जिन्होंने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे. वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई की वीरता, त्याग और बलिदान पर हम सभी भारतीयों को गर्व है.

उन्होंने कहा कि आज कि नारियों को इनकी जीवनी पढ़ कर सीख लेनी चाहिए. वहीं कार्यक्रम का संचालन रणवीर कुमार ने किया. इस मौके पर शबनम कुमारी, काजल रानी, महनाज, स्वतंत्रता भारती, नेहा कुमारी, आंचल कुमारी, कलानंद कुमार, विनित, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.