ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सिपाही भर्ती परीक्षा में 63 लोग गिरफ्तार



पटना। बिहार पुलिस में 9900 सिपाहियों की बहाली को लेकर रविवार को हुई लिखित परीक्षा में 7 लाख 92 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए. रविवार को दो पालियों में राज्यभर के 716 केंद्रों पर परीक्षा हुई. 22 अक्टूबर को एक पाली में परीक्षा होगी.

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के मुताबिक 716 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में चीटिंग और अन्य तरीके से गड़बड़ी करने के आरोप में 63 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

आरोपियों में हाइटेक नकल करने वालों के अलावा दूसरे की जगह पर परीक्षा में शामिल होने वाले स्कॉलर, सेटर और अन्य शामिल हैं. सीवान, भागलपुर, नालंदा, दरभंगा, भोजपुर, जहानाबाद समेत कई जिलों में गिरफ्तारियां हुई है.

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष के एस द्विवेदी ने कहा कि प्रश्नपत्र आउट नहीं हुआ था. संदिग्धों के पास से बरामद प्रश्न में पूछे गए सवालों से नहीं मिले. राज्यभर में शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुई.