भागलपुर : मौसम का मिजाज एक बार कल से फिर बदल सकता है। लोगों को भीषण तपिश और उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है।
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी प्रो. बीरेंद्र कुमार ने बताया है कि स्थानीय स्तर पर हवा का निम्न दाब बन रहा है। जिसके कारण तीन से पांच अगस्त तक झमाझम बारिश होने की उम्मीद है। जहां मंगलवार को चिलचिलाती धूप से लोग दिनभर परेशान रहे। वहीं शाम को हुई हल्की बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली।
बीएयू के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को समसामयिक सलाह में कहा है कि तीन से पांच अगस्त तक अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। जिनकी नर्सरी में धान का बिचड़ा तैयार हो गया है वे रोपनी के लिए तैयार रहें।