ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: दरोगी सिंह हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज, टीएन और मोती सहित चार नामजद, चार पांच अज्ञात

टीएन यादव ने घटना में हाथ होने से किया इंकार

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, नवगछिया (NNN)। पुलिस जिला नवगछिया में कल देर शाम जीरो माइल में हुई दरोगी सिंह हत्याकांड मामले में उसके भाई
रवि कुमार ने रसलपुर निवासी स्व बिनोद यादव के पुत्र सह नवगछिया नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद (उपाध्यक्ष) अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव और मोती यादव सहित चार नामजद लोगों के खिलाफ आदर्श थाना में मामला दर्ज कराया है।

इस हत्याकांड को लेकर नवगछिया थाना कांड संख्या 186/17 के तहत दर्ज प्राथमिकी में रसलपुर निवासी अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव, विजय यादव, साधुआ निवासी मोती यादव और पकरा निवासी राज किशोर राय उर्फ बिलरिया एवं चार पांच अन्य के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 147, 148, 149, 302 और 120(B) के अलावा 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बहरहाल मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री सह नवगछिया भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं तेतरी पंचायत के पूर्व मुखिया पुलकित सिंह के भाई दरोगी सिंह हत्याकांड को लेकर पूरे पुलिस जिला क्षेत्र में तनाव कायम है। फिलहाल नामजद आरोपी गिरफ्तारी के भय से भूमिगत हो चुके हैं। इसके अलावा भी पुलिस और अपराधियों के भय से कई अन्य लोग भी भूमिगत बताये जा रहे हैं। चर्चा है कि इस घटना के प्रतिशोध में और भी घटना हो सकती है।

इधर इस हत्याकांड के नामजद आरोपी अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव ने कहा है कि कल जो भी घटना हुई है उसमें मेरा कोई हाथ नहीं है और उसका पहले से अपराधिक इतिहास रह चुका है। उसकी लड़ाई वकील सिंह से चलती थी जिसे उसने मार  दिया। अभी मेरे पापा वाले केस ( बिनोद यादव हत्याकांड) में गवाही हो रही है इस कारण मुझे फंसाया जा रहा है।