ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कटिहार: डीआरएम ने किया पहले सेटेलाइट स्टेशन का उद्घाटन

कटिहार। रेल मंडल प्रशासन कटिहार द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को रेल ओवरब्रिज के समीप बनाए गए नए सैटेलाइट स्टेशन का उद्घाटन किया गया। मौके पर डीआरएम चंद्र प्रकाश गुप्ता, एडीआरएम धन्ना लाल मीणा समेत विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

डीआरएम श्री गुप्ता ने कहा कि अब मनिहारी रूट की सभी ट्रेनें इसी स्टेशन से चलेंगी, जिससे न केवल कटिहार जंक्शन पर ट्रेन परिचालन का दबाव घटेगा, बल्कि रेल यात्रियों को भी आने जाने में भीड़ से निजात मिलेगी।

रेल प्रशासन ने मनिहारी टर्मिनल तथा दलन स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में घोषित किया है, जिसमें से आज एक सैटेलाइट स्टेशन का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर डीआरएम श्री गुप्ता ने कटिहार मनिहारी डेमू सवारी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।