ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर: करोड़ी बाजार में पुलिस पर पथराव दारोगा सहित तीन लोग घायल

शराब की सूचना देकर बुलाया, फिर किया हमला

लगभग डेढ़ सौ लोगों ने इकट्ठा होकर दिया वारदात को अंजाम

भागलपुर : हबीबपुर के करोड़ी बाजार में लगभग डेढ़ सौ की संख्या में इकट्ठा लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव किया, जिसमें हबीबपुर इंस्पेक्टर इंद्रजीत बैठा, जमादार झूलन कुमार और सिपाही सुमेश कुमार घायल हो गये. इंस्पेक्टर बैठा के सिर में जबकि जमादार और सिपाही के हाथ और पैर में चोट आयी है.

किसी ने हबीबपुर पुलिस को सूचना दी कि करोड़ी बाजार में शराब का कारोबार चल रहा है. सूचना पर पुलिस वहां पहुंची, तो वहां पहले से इकट्ठा लोगों ने उन पर हमला कर दिया. घटना को साजिश के तहत अंजाम देने की बात सामने आ रही है. घायल पुलिस अधिकारी और सिपाही का इलाज सदर अस्पताल में किया गया.

इंस्पेक्टर इंद्रजीत बैठा ने बताया कि शराब बेचने और पीने की सूचना पर पुलिस वहां गयी थी. उन्होंने बताया कि राेजाना शाम में गश्ती की गाड़ी करोड़ी बाजार जाती है. वहीं एसएसपी मनोज कुमार ने मामले में कहा कि घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी.

हबीबपुर का करोड़ी बाजार इलाका शराब के अवैध कारोबार के लिए बदनाम रहा है. इस इलाके में पुलिस कई बार छापेमारी कर चुकी है. लोगों के घरों से कई बार महुआ बरामद किया जा चुका है. हाल ही में शराब मामले में पुलिस ने तीन लोगों को जेल भेजा था. करोड़ी बाजार के लोगों का कहना है कि शराब को लेकर उनको टारगेट किया जाता है. करोड़ी बाजार में अभी भी शराब का अवैध कारोबार चल रहा है.