ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर में होगी ट्रिपल आईटी की सितंबर से पढ़ाई, 5 अगस्त से शुरू होंगी क्लासेज



पटना: बिहार के पहले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आईटी) भागलपुर में सितंबर से पढ़ाई शुरू होगी। वर्ष 2017-18 में दो बैच में 120 छात्रों की नामांकन क्षमता है, लेकिन दोनों ब्रांच में 100 सीटों पर नामांकन होगा। बी-टेक के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स में 60 और कंप्यूटर साइंस में 60 सीटें हैं।

मंगलवार को विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग का प्रभार संभालने के बाद मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा कि ट्रिपल आईटी के लिए राज्य सरकार ने 50 एकड़ जमीन दी है। 128 करोड़ की लागत से तीन वर्षों में इसका भवन तैयार हो जाएगा। प्रो. पी महंता इसके निदेशक हैं।    

मंत्री ने कहा कि मोतिहारी, गया, छपरा, चंडी और दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज को अपग्रेड किया जाएगा। टेक्निकल एजुकेशन क्वालिटी प्रोग्राम के तहत इन कॉलेजों में अत्याधुनिक लैब बनाया जाएगा। इन कॉलेजों के शिक्षकों का ट्रेनिंग कराया जाएगा।

पढ़ाई का टाइमटेबल जारी
ट्रिपल आईटी डायरेक्टर डॉ. पी. महंता ने बताया कि एकेडमिक कैलेंडर भी जारी हो गया है। तीन अगस्त को ओरिएंटेशन के बाद चार अगस्त को इन्ट्रोडक्टरी क्लास होगा। पांच अगस्त से विधिवत पढ़ाई शुरू होगी। इसके अलावा छह दिन मेकअप क्लास के तौर पर रखा गया है।