ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बड़े वाहनों के लिये खतरनाक है बाबा विशुराउत पुल का डायवर्शन

नव-बिहार समाचार, भागलपुर : उत्तर बिहार को जोड़ने वाला नवगछिया में कोसी नदी पर बना नवनिर्मित बाबा विशुराउत पक्का पुल के निर्माणधीन सम्पर्क पथ का डायवर्सन भारी वाहनों के चलने लायक नहीं है। यह काफी खतरनाक है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बारिश के समय स्थिति और भी खराब हो जाती है।

यह जानकारी पुल सह पथ निर्माण करा रही एसपी सिंघला कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहन प्रजापति ने देते हुए बताया कि निर्माणधीन आरओबी के पास सड़क निर्माण कार्य के लिए डायवर्सन बनाया गया है। जो भारी वाहनों के चलने लायक नहीं है। इसके लिये बोर्ड भी लगा दिया गया है। इसके बावजूद ओवरलोड ट्रक इस होकर गुजरती है। इससे सड़क निर्माण कार्य में भी परेशानी होती है।

उन्होंने बताया कि आरओबी का निर्माण की सारी तैयारी हो चुकी है। कार्य पूरा करने के लिए रेलवे विभाग से छह दिन के लिए छह-छह घंटे का ब्लॉक मांगा गया है। विभाग ने 42 दिनों के अंदर ब्लॉक देने की सहमती दी है। आरओबी पर गार्डर चढ़ाने के लिए ब्लॉक की जरूरत है। इस दौरान रेल गाड़ियों का आवगमन बाधित रहेगा। रात्रि के समय में ब्लॉक दिया जाएगा। इसकी हरी झंडी रेल विभाग ने दे दी है।