ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार बोर्ड का रिजल्ट निकलेगा आज

भागलपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार 22 जून की सुबह 11 बजे बोर्ड के वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करने की घोषणा कर रखी है। इसके साथ ही जिले भर के 57 केंद्रों पर आयोजित मैट्रिक 2017 की आयोजित वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए 63 हजार परीक्षार्थियों के भाग्य का फैसला आज होगा। इधर जहां परीक्षा परिणामों को जानने के लिए छात्र-छात्रओं एवं अभिभावकों ने नेट पैक भरा रखा है। वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निजी कैफे ने भी रिजल्ट दिखाने व नेट से अंक पत्र डाउन लोड कर देने की व्यवस्था कर रखी है।
बता दें कि इंटरमीडिएट की खराब परीक्षा आने के बाद मैट्रिक के रिजल्ट को लेकर भी परीक्षार्थी समेत अभिभावक भी सहमे हुए है। लेकिन परीक्षा बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट बेहतर हो उसमें कोई त्रुटियां न रह जाय इस बाबत बेहतर तैयारी की है।