ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज आयेगा आइसीएसई और आईएससी का परिणाम

नव-बिहार समाचार, नईदिल्ली। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) सोमवार को दोपहर तीन बजे परीक्षा परिणाम जारी करेगा। वह इस साल डिजिटल लॉकर की सुविधा भी उपलब्ध कराएगा। डिजिलॉकर में विभिन्न सर्टिफिकेट और मार्कशीट को डिजिटल तरीके से सुरक्षित रखा जा सकेगा।

काउंसिल ने पहली बार छात्रों के लिए मार्कशीट की फिर से जांच करने का प्रावधान रखा है। सीआइएससीई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सचिव गैरी अरथून ने कहा कि काउंसिल 29 मई को दोपहर तीन बजे परीक्षा परिणामों का एलान करेगा। नतीजे काउंसिल के कॅरियर पोर्टल और इसकी वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

एसएमएस के माध्यम से भी परिणामों का पता लगाया जा सकता है। 'इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आइसीएसई) या इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी) के नतीजे एसएमएस से प्राप्त करने के लिए छात्रों को आइसीएसई या आइएसई और अपनी सात अंक का आइडी कोड लिखकर 09248082883 पर एसएमएस करना होगा।