ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर नगर निगम में 51 में 35 नए चेहरे, ज्यादातर महिलाएं 

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), भागलपुर। स्मार्ट सिटी बनने के बाद पहली बार हुए नगर निगम चुनाव में 35 नए चेहरे आए हैं। भारी उलटफेर के बीच मौजूदा बोर्ड के 13 पार्षद ही अपनी जीत बरकरार रखने में कामयाब हो पाए। नए चेहरों में मौजूदा बोर्ड के 10 पार्षदों के रिश्तेदारों ने भी इस बार जीत दर्ज की है। पूर्व पार्षदों में मात्र तीन ऐसे चेहरे हैं जिन्होंने इस बार जीत हासिल की है। मौजूदा नगर निगम बोर्ड के जिन पार्षदों ने इस चुनाव में अपनी धमक बरकरार रखी उनमें डिप्टी मेयर डॉ. प्रीति शेखर, फिरोजा यास्मिन, रश्मि रंजन, संजय सिन्हा, नीतू देवी, दिनेश तांती, कविता देवी, संध्या गुप्ता, गजाला परवीन और सदानंद चौरसिया के नाम हैं। पूर्व पार्षद में प्रमोद कुमार लाल, शीला देवी और नजमा खातून ऐसे उम्मीदवार रहे जिन्होंने इस बार फिर से चुनाव जीता है। दूसरी ओर 10 ऐसे पार्षद हैं जिन्होंने अपनी पत्नी, भाभी, बहन, मां और बेटे को अपनी जगह इस चुनाव में उतारा था और उनकी जीत हुई। इनमें मो. मेराज की पत्नी शाबरा, शाहिद खान की पत्नी नन्ही बेगम, मो. नसीमउद्दीन की भाभी नासरीन, रिजवाना परवीन की बहन पाकिजा, कुंदन देवी के पुत्र अभिषेक कुमार, मो. असगर की मां एबुन निशा, बिंदू देवी के पति अशोक पटेल, दिनेश सिंह की पत्नी विधुवाला सिंह और गुड्डू दूबे की पत्नी निशा दूबे जीती हैं। इनमें से सभी पहली बार चुनाव जीतकर नगर निगम पहुंच रहे हैं। इनके अलावा शेष 25 उम्मीदवार भी नगर निगम के लिए नए चेहरे होंगे।