ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर में मेयर का पद आरक्षित होने से आया भूचाल

भागलपुर : बिहार में नगर निगम चुनाव की घोषणा होते ही शहर में पार्षदों व राजनीतिक दलों के बीच भूचाल सा आ गया है। शुक्रवार को शहर में यह चर्चा विषय रहा।
मेयर पद के लिए अति पिछड़ा वर्ग महिला सीट घोषित होने के बाद कहीं गम तो कहीं खुशी का माहौल रहा। सीटें सामान्य होने की आस लगाए बैठे उम्मीदवारों के खेमे में मायूसी छा गई। या यूं कहें आरक्षित होने के बाद पानी फिर गया। आरक्षित कोटे के पांच महिला पार्षद चुनाव लड़ने का मन बना रही हैं।
अब मेयर पद के लिए दीपक भुवानियां व उपमेयर पद के लिए डॉ. प्रीति शेखर अपनी दावेदारी नहीं दे सकेंगी। प्रीति शेखर नें मेयर पद के लिए चुनाव लड़ने का मन बनाया था, लेकिन अब विकल्प नहीं रहने की वजह से पार्षद का चुनाव लड़ने के बाद डिप्टी मेयर के लिए भाग्य आजमाएगी।
मेयर दीपक भुवानियां अब पर्दे के पीछे से किंग मेकर की भूमिका में दिखेंगे। इसमें अपने चहेते को कुर्सी पर बैठाने की रणनीति पर कार्य करने तैयार में हैं। मेयर ने कहा कि सीट आरक्षित होने की वजह से चुनाव नहीं लड़ेंगे। जिप अध्यक्ष टुनटुन साह व गोपाल मंडल द्वारा अपनी पत्नी को मेयर पद पर उम्मीदवारी देने की शहर में चर्चा रही।