ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ये हैं भारत और दुनिया में आये बड़े भूकंप

नईदिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सोमवार रात को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के पीपलकोटी में 33 किलोमीटर जमीन के नीचे था. भूकंप की तीव्रता 5.8 रिक्टर स्केल मापी गई है. इस मौके पर आइए जानते हैं भारत और दुनिया में आए बड़े भूकंप हादसों के बारे में...

भारत में आए बड़े भूकंप

1. 26 जनवरी 2001- भारत के गुजरात में 7.7 कीतीव्रता वाले भूकंप में 25 हजार लोगों की मौत हो गई और एक लाख 66 हजार जख्मी हो गए.

2. 30 सितम्बर 1993- महाराष्ट्र में 6.3 की तीव्रता के भूकंप में 7600 लोगों की मौत.

3. 20 अक्टूबर 1991- भारत के उत्तर प्रदेश में 6.6 की तीव्रता वाले भूकंप में 768 लोगों की मौत.

4. 20 अगस्त 1988- 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप में 721 लोगों की नेपाल में और भारत में 277 लोगों की मौत.

5. 15 जनवरी 1934- नेपाल और बिहार में 8.1 की तीव्रता वाले भूकंप में 10 हजार 700 लोगों की मौत.

दुनिया में आए बड़े भूकंप

1. 11 अगस्त 2012- ईरान के शहर तबरीज में 6.3 और 6.4 की तीव्रता वाले दो भूकंपों से 306 लोगों की मौत और तीन हजार से ज्यादा लोग जख्मी.

2. 11 मार्च 2011- जापान के उत्तर पूर्वी तट पर समुद्र के नीचे 9.0 की तीव्रता के भूकंप आने के बाद आई सुनामी से करीब 18 हजार 900 लोगों की मौत. फुकुशिमा डाईची परमाणु संयंत्र में संकट पैदा हुआ.

3. 23 अक्टूबर 2011- पूर्वी तुर्की में 7.2 की तीव्रता वाले भूकंप से तबाही. 600 से ज्यादा लोगों की मौत और कम से कम 4150 जख्मी.

4. 12 जनवरी 2010- हैती में 7.0 की तीव्रता वाले भूकंप से ढाई लाख से तीन लाख के बीच लोगों की मौत.

5. 14 अप्रैल 2010- उत्तर पश्चिम चीन के क्विंघाई प्रांत के युशु काउंटी में 6.9 की तीव्रता वाले भूकंप में तीन हजार लोगों की मौत और कई लापता.

6. 12 मई 2008- चीन के दक्षिण पश्चिम प्रांत सिचुआन में 8.0 की तीव्रता वाले भूकंप से 87 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई या लोग लापता हो गए.

7. 27 मई 2006- इंडोनेशिया के योगयाकार्ता क्षेत्र में आए शक्तिशाली भूकंप में 6000 लोगों की मौत और 15 लाख से ज्यादा लोग बेघर.

8. 08 अक्टूबर 2005- 7.6 की तीव्रता वाले भूकंप से पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम सीमांत प्रांत और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 75 हजार से ज्यादा लोगों की मौत. 35 लाख लोग विस्थापित.

9. 28 मार्च 2005- इंडोनेशिया के न्यास द्वीप पर भूकंप से 900 लोगों की मौत.