ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

770 किलो गांजा सहित 9 मोबाइल पुलिस ने किया जब्त

राम सेवक सिंह,दलसिंहसराय।
स्थानीय थाना परिसर में समस्तीपुर जिला पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने प्रेस को बताया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की तस्करों द्वारा त्रिपुरा से एक ट्रक गांजा बिहार के वैशाली जिला के राघोपुर ले जाया जा रहा था। इस सुचना के आधार पर स्थानीय पुलिस एवं एस टी एफ की टीम एन एच 28 पर राजीव लाइन होटल ढेपुरा के पास से करीब 9.30 बजे रात्रि में बेगुसराय की ओर से आ रहे एक ट्रक जिसका नंबर टी आर 01 5/1717 एवं एक बोलेरो बी आर -01-पी बी/8098 को पकड़ा गया एवं तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान 770 किलो गांजा बरामद किया गया। साथ साथ 9मोबाईल,10390 नकद एवं ए एम भी बरामद की गयी है।
उन्होंने बताया की गांजा तस्करी का मुख्य सरगना एक भेटनरी डॉक्टर अशोक कुमार है। जो वैशाली जिला के राघोपुर थाना क्षेत्र के मल्लिकपुर का रहने वाला है। उन्होंने बताया की इसके साथ साथ सिकन्दर राय राघोपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुरका,शैलेश प्रसाद रायबाग,दीदारगंज पटना,निर्मल कुमार एवं राहुलदेव त्रिपुरा राज्य का रहनेवाला है। बरामद गांजा का अनुमानित मूल्य 25 लाख से भी अधिक बताया गया है। मौके पर एएसपी संतोष कुमार,थानाध्यक्ष नरेश पासवान मौजूद थे।