ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

20 फरवरी से हर हफ्ते निकाल पाएंगे 50 हजार रुपये और 13 मार्च से नकदी निकालने की सीमा खत्म

नई दिल्ली: बैंक से नकद निकासी को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को राहत देने का ऐलान किया है। कैश निकासी की सीमा 13 मार्च से पूरी तरह खत्म हो जाएगी। यानी उसके बाद रुपए निकालने की लिमिट नहीं रहेगी। रिजर्व बैंक ने कहा है कि बैंकों के बचत खाते से साप्ताहिक निकासी की सीमा 20 फरवरी से बढाकर 50,000 रुपये कर दी जायेगी और उसके बाद 13 मार्च से कोई सीमा नहीं होगी।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नकद निकासी की सीमा को लेकर उपभोक्ताओं को दो चरणों में राहत देने का ऐलान किया है। 20 फरवरी से बचत खातों से एक बार में 50 हजार रुपए निकाले जा सकेंगे। इस वक्त यह राशि 24 हजार रुपए है। यानी आप एक बार में या एक हफ्ते में सिर्फ 24 हजार रुपए निकाल सकते हैं। दूसरी तरफ 13 मार्च से नकद निकासी की सीमा को आरबीआई ने पूरी तरह खत्म करने का ऐलान किया है। यानी बैंक से रुपए निकालने की लिमिट पूरी तरह से 13 मार्च को खत्म हो जाएगी।