ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जियो का Happy New Year ऑफर शुरू, जानिए बदलाव

नईदिल्ली। जियो का 1 जनवरी 2017 से न्यू ईयर ऑफर शुरू हो गया है जो मार्च 2017 तक चलेगा. साथ ही वेलकम ऑफर खत्म कर दिया गया है. सभी जियो यूजर्स को एक बार फिर से डेटा, वॉयस, और सभी जियो ऐप्स की ऐक्टिवेशन 31 मार्च 2017 तक फ्री मिलेंगी. इसे हैपी न्यू ईयर ऑफर का नाम दिया गया है.

लेकिन अब पहले की तरह हर दिन 4GB डेटा नहीं मिलेगा बल्कि 1GB डेटा से ही लोगों को संतोष करना होगा. रिलायंस जियो ने देश भर में अपनी सर्विस की शुरुआत के साथ यूजर्स के लिए वेलकम ऑफर का ऐलान किया था.

इसके तहत फ्री 4जी इंटरनेट से लेकर वॉयस और वीडियो कॉलिंग जैसी सर्विसेज शामिल थीं. इसकी अवधि 31 दिसंबर तक की थी , लेकिन बाद में TRAI ने कहा था कि कोई भी वेलकम ऑफर 90 दिनों से ज्यादा तक नहीं हो सकता. लेकिन अब ऑफर की अवधि मार्च तक कर दी गई है, लेकिन अब डेटा पहले जैसा नहीं मिलेगा.

उधर, मी़डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरटेल ने जियो के ऑफर के खिलाफ शिकायत की है. मामले की सुनवाई 6 जनवरी को होनी है.