ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अब 17 जनवरी तक भरे जा सकेंगे मैट्रिक के फार्म

पटना, नव-बिहार न्यूज नेटवर्क। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा के फार्म भरने की तिथि आगे बढ़ा दी है। मैट्रिक परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म छात्र अब 17 जनवरी तक बिना किसी शुल्क के भर सकेंगे। जबकि 19 जनवरी तक शुल्क के साथ फॉर्म भरा जा सकता है। पहले फार्म भरने की अंतिम तिथि 11 जनवरी तक ही थी।
वहीं इंटर परीक्षा का फॉर्म 16 जनवरी तक बिना शुल्क के साथ छात्र उभर सकते हैं, पहले इसकी अंतिम तिथि 12 जनवरी तक ही थी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंदकिशोर के अनुसार वार्षिक परीक्षा 2017 में शामिल होने के लिए पंजीयन का मिलान करने के बाद पता चला कि कई छात्र इससे वंचित रह गए। ऐसे छात्रों को वार्षिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 13 से 17 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन का अवसर दिया गया है। समिति को प्राप्त आवेदन के आधार पर 21 जनवरी को सभी परीक्षार्थियों का पंजीयन ऑनलाइन जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा समिति ने सभी माध्यमिक स्कूलों को परीक्षा शुल्क और परीक्षार्थियों का ब्यौरा 21 जनवरी तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। जिला शिक्षा कार्यालय 23 तक परीक्षा समिति को पूरा विवरण जमा करेंगे।