ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नये साल में छुट्टियों का मिलेगा भरपूर आनंद

भागलपुर : नया वर्ष 2017 में प्रवेश करने में महज पांच दिन शेष रह गये हैं. इस बार नया वर्ष आगमन के साथ ही छुट्टी लेकर आ रहा है. यानी,
एक जनवरी को रविवार है और ये दिन पिकनिक के लिए हर लिहाज से बेहतर माना जा रहा है. इधर, नये वर्ष को लेकर शहर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. वैसे तो लोग महीने भर पहले से ही इसकी प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं, पर नये वर्ष पर जो हर कैलेंडर जारी होता है, उस पर सबकी निगाहें टिकी होती हैं.
वैसे भी नये साल का कैलेंडर देखते ही सबसे पहले ये मन में सवाल उठता है कि चलो देखें इस बार कितनी छुट्टियां है. ऐसे में सभी की इच्छा होती है कि आनेवाले साल में बड़े-बड़े विकेंड मिलें, ताकि अपने दोस्त व परिवार के साथ पूरा एंजॉय कर सकें. ऐसे में बिहार सरकार ने साल 2017 की छुट्टियों का सरकारी आदेश जारी कर दिया है और वो कैलेंडर मुख्यालय में उपलब्ध हो गये हैं. इस वर्ष बिहार सरकार ने 35 सार्वजनिक और 21 एेच्छिक छुट्टियां निर्धारित की हैं. 
नये वर्ष 2017 में सरकारी कर्मियों को छुट्टियों का नुकसान कम उठाना पड़ेगा. नये  वर्ष में सिर्फ तीन छुट्टियां ही रविवार को पड़ रही हैं. इसके अलावे 2017 में शनिवार को चार और सोमवार को सात छुट्टियां होने के कारण अच्छा विकेंड भी मिलनेवाला है. जिसमें लोग आसानी से कहीं जाने-आने का प्लान भी कर सकेंगे. बिहार सरकार द्वारा जारी कैलेंडर में  कुल 35 सामान्य छुट्टियां और 21 ऐच्छिक छुट्टियां  निर्धारित की गयी हैं. ऐसे में इस साल छह दिन काम करने वालों की नये साल में बल्ले -बल्ले रहेगी. इसके अलावे सरकारी कर्मी एक साथ तीन से चार दिनों की छुट्टियों का मौका कई बार पायेंगे. छुट्टियों वाले इस नये वर्ष के कैलैंडर में शुक्रवार, शनिवार और सोमवार को छुट्टियां होने के कारण साथ में पड़नेवाले रविवार की छुट्टियां का आनंद दोगुना हो जायेगा.
सरकार द्वारा जारी कैलेंडर की छुट्टियां 
राज्य सरकार द्वारा जारी कैलेंडर में वर्ष 2017 में पड़नेवाली छुट्टियों में सामान्य अवकाश तीन, चार, पांच जनवरी गुरु  गोविंद सिंह जयंती, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, 1 फरवरी बसंत पंचमी, 24 फरवरी महाशिवरात्रि, 13 व 14 मार्च को होली, 22 मार्च को बिहार दिवस, चार अप्रैल को सम्राट अशोक अष्टमी, पांच अप्रैल को रामनवमी, नौ अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल गुड फ्राइडे, भीम राव अंबेडकर जयंती, 17-18 अप्रैल चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष, 23 अप्रैल वीर कुंवर सिंह जयंती, एक मई को श्रम दिवस, चार मई को जानकी नवमी,10 मई बुद्ध पूर्णिमा,12 मई को शब ए बरात, नौ जून कबीर जयंती, 26 जून ईद, 14 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, दो सितंबर बकरीद, 27-28, 29-30 सितंबर दुर्गापूजा, एक अक्तूबर मुर्हरम, दो अक्तूबर गांधी जयंती, 19 अक्तूबर दीपावली, 21 अक्तूबर चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज, 26 व 27 अक्तूबर छठ पूजा, 10 नवंबर चेहल्लुम, दो दिसंबर हजरत मोहम्मद का जन्मदिवस व 25 दिसंबर क्रिसमस डे, गुरुगोविंद सिंह जयंती शामिल है. 
इन दिनों मिलेंगी ऐच्छिक छुट्टियां 
सामान्य छुट्टियों के अलावे ऐच्छिक छुट्टियों में इन तारीखों को छुट्टियां मिलनेवाली है. इनमें 14 जनवरी मकर संक्रांति, 24 जनवरी कर्पूरी ठाकुर जयंती, 10 फरवरी संत रविदास जयंती, 12 मार्च होली, 18 जून अनुग्रह नारायण सिंह जयंती, 23 जून रमजान का अंतिम जुमा, 27 जून ईद, सात अगस्त अंतिम श्रावणी, रक्षाबंधन, तीन सितंबर बकरीद, पांच सितंबर अनंत चतुर्दशी,17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा, 21 सितंबर दुर्गापूजा कलश स्थापना, एक अक्तूबर दुर्गापूजा, दो अक्तूबर मुहर्रम, 11 अक्तूबर जयप्रकाश नारायण जयंती, 21 अक्तूबर श्रीकृष्ण सिंह जयंती, 25 अक्तूबर छठ पूजा खरना, चार नवंबर गुरुनानक जयंती, तीन दिसंबर डाॅ राजेंद्र प्रसाद जयंती व 24 दिसंबर क्रिसमस शामिल हैं.