नवगछिया, भागलपुर (नवबिहार न्यूज नेटवर्क) : गंगा की बाढ़ में डूबे नवगछिया जेल से 27 अगस्त को भागलपुर लाए गए 217 बंदियों की नवगछिया वापसी में
एक माह से अधिक का समय लग जाने का अनुमान है। कारण कि जेल परिसर से पानी निकलने और पूरी साफ-सफाई की होने में एक माह से अधिक समय लग जाने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।
बताते चलें कि शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में शिफ्ट किए गए नवगछिया जेल के बंदियों की देखरेख के लिए नवगछिया जेल के 10 जेलकर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी यहां के लिए 27 अगस्त को ही कर दी गई थी। तब से जेलकर्मी भी यहीं हैं। नवगछिया जेल की वर्तमान स्थिति में भी देखरेख और सुरक्षा के लिए 15 जेलकर्मी और बीएमपी तथा कक्षपाल तैनात हैं। बाढ़ की वजह से बंदियों को भागलपुर शिफ्ट कराने के बाद जेल प्रशासन ने वहां की वर्तमान हालात को देखते हुए सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवानों को उनके जिले में वापस भेज दिया है।