ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बदले मौसम ने जारी कराया अलर्ट

शनिवार रात से ही हो रही बूंदाबांदी के कारण पुरे प्रदेश के ज्यादातर शहरों का तापमान अचानक 7 से 13 डिग्री तक नीचे आ गया है। मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए पूर्णिया के डीएम ने रविवार की देर शाम 48 घंटे के लिये पुरे जिले में हाई अलर्ट जारी किया है, सभी अफसरों की छुट्टी भी रद्द कर दी गयी है। अस्पतालों और थानों को तैयार रहने को कहा है। इधर कटिहार के डीएम ने भी फलका, समेली, मनिहारी और आमदाबाद प्रखंड के लोगों को अलर्ट किया है। जबकि कटिहार और पूर्णिया नवगछिया अनुमंडल भागलपुर जिला के सीमावर्ती जिले हैं।
नवगछिया, भागलपुर, कटिहार और पूर्णिया में आज का मौसम काफी नरम रहने की संभावना है, नवगछिया और भागलपुर में आज 11 से 12 बजे तक, 2 से 3 बजे तक और शाम 7 से 8 बजे तक बूंदाबांदी होने के आसार हैं। वहीँ कटिहार और पूर्णिया में दिन के 3 से 5 बजे तक और रात 9 से 10 बजे तक बूंदाबांदी या बारिश होने की संभावना बनी हुई है। हल्की ठंडी हवा भी चलने की स्थिति बनी हुई है। थोड़ी सावधानी अति आवश्यक है।
चेतावनी - बाइक सवार बिना हेलमेट के नहीं चलें, तेज हवा के कारण धूलकण उड़कर बाधा दे सकते हैं।