ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जिलाधिकारी ने किया नवगछिया प्रखण्ड का औचक निरीक्षण

भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने
शनिवार को नवगछिया प्रखण्ड का औचक निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी डॉ. वीरेंद्र प्रसाद यादव के औचक निरीक्षण में नवगछिया प्रखंड, अंचल और बाल विकास परियोजना कार्यालय की पोल खुल गई। इन कार्यालयों में सिस्टम ध्वस्त पाया गया। लचर पचर व्यवस्था को देख डीएम काफी नाराज हुए। उन्होंने प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों को डांट पिलाई और तत्काल ही व्यवस्था को ठीक करने का निर्देश दिया। बीडीओ कार्यालय में संचिकाओं का सही तरीके से रखरखाव भी नहीं था। शनिवार को डीएम नवगछिया स्थित सीडीपीओ कार्यालय गए। वहां पहुंचते ही उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों का केंद्रवार फोल्डर मांगा। सीडीपीओ नहीं दे सकी। जबकि पूर्व में डीएम के द्वारा अलग-अलग फोल्डर बनाने का निर्देश था। नवगछिया में आयोजित बैठक में एक भी महिला पर्यवेक्षिका नहीं पहुंची थी। खुद प्रभारी पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता सुधा गुप्ता लेट से पहुंची जिस पर उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है।
प्रखंड कार्यालय में डीएम के निरीक्षण में बीडीओ कार्यालय में फाइलों का रखरखाव भी ठीक नहीं था। उप विकास आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह को जिले के सभी इंदिरा आवास सहायकों के कार्यों की मानीट¨रग कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। ढोलबज्जा के इंदिरा आवास सहायक का कार्य असंतोषजनक पाया गया। सहायक यूनिफार्म में नहीं थे। डीएम ने निर्देश दिया है कि वैसे इंदिरा आवास सहायक जिसके पास 20 से 25 फीसद तक कार्य पेंडिंग हैं उनके मानदेय से 30 फीसद राशि की कटौती करने का निर्देश दिया गया है।