ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन


केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में शनिवार शाम कैबिनेट की बैठक में राष्ट्रपति से महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करने का फैसला किया गया। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति में हुई कैबिनेट की पहली बैठक से मंत्रिमंडल में नंबर दो को लेकर चल रहे कयासों पर पूर्ण विराम लग गया है।
राकांपा के समर्थन वापसी के बाद मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था। राज्यपाल विद्यासागर राव ने शनिवार को उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। साथ ही केंद्र को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की अनुशंसा भेजी थी।
सीटों की साझेदारी को लेकर सहमति नहीं बनने के बाद गुरुवार को कांग्रेस-राकांपा गठबंधन टूट गया था। उसी के बाद राकांपा ने चव्हाण सरकार से समर्थन वापस ले लिया, जिससे सरकार अल्पमत में आ गई।