ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जदयू व्यवसायी प्रकोष्ठ के नवगछिया नगर अध्यक्ष शंकर लाल केडिया पर हुआ जान लेवा हमला

घायल जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष शंकर लाल केडिया की जांच करते चिकित्सक डॉ0 बीपी सिंह 

जदयू के नवगछिया जिला व्यवसायी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष शंकर लाल केडिया पर शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे पांच अग्यात लोगों द्वारा जान लेवा हमला किया गया । नन्द लाल चौक पर यह हमला उस  समय हुआ जब वे दुर्गा मंदिर रोड स्थित दुकान बंद कर रुंगटा सत्संग भवन रोड स्थित घर जा रहे थे। इस हमले के दौरान श्री केडिया को पहले धक्का मार कर गिरा दिया इसके बाद लात और घूसों से पिटाई भी की गयी। मौके पर जब भीड़ बढ़ने लगी तो हमलावर भीड़ का फायदा लेते हुए भागने में सफल रहे। लोगों ने श्री केडिया को घर तक पहुंचाया। जहां अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ0 बीपी सिंह ने आकर जांच की। चिकित्सक के अनुसार पिटाई की वजह से श्री केडिया को कई जगह चोट आयी है, इसके बावजूद शंकर लाल केडिया फिलहाल सुरक्षित हैं। 
घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया थाना के थानाध्यक्ष सह इंसपेक्टर रंजन कुमार, एएसपी रमाशंकर राय के बाद एसपी नवगछिया शेखर कुमार भी हमले से पीड़ित व्यवसायी श्री केडिया से मिल कर सारी जानकारी ली। मौके पर ही एसपी ने थानाध्यक्ष और नाका प्रभारी को कई निर्देश भी जारी किए। 
वहीं घटना स्थल से पुलिस नाका मात्र पचास गज पर स्थित होने के बावजूद इस तरह के जान लेवा हमले को लेकर नवगछिया जिला जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मुन्ना भगत, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिव कुमार पंसारी, बिहार प्रदेश अति पिछड़ा वर्ग के चंदेश्वरी प्रसाद सिंह, जदयु नेता कृष्ण देव यादव सहित वाणिज्य परिषद के सचिव पवन कुमार सर्राफ, लायन्स क्लब के अध्यक्ष मोहन लाल चिरानिया,  प्रमुख व्यवसायी अजय कुमार रुंगटा, राज कुमार गाड़ोदिया, विनय प्रकाश, मुरारी लाल चिरानिया, अभय प्रकाश मुनका, निर्मल मुनका, दिलीप मुनका सहित नवगछिया के सभी व्यवसायियों ने भारी चिंता जतायी है।