ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कोसी की अप्रत्याशित बाढ़ से नवगछिया के 42 गाँव हो सकते हैं प्रभावित


राजेश कानोडिया, नवगछिया। 
नेपाल से कोसी नदी में अचानक छोड़े जाने वाले पानी की वजह से बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल के 42 गाँव प्रभावित हो सकते हैं। जहां के लोग इस अप्रत्याशित बाढ़ के संभावित खतरे से भयभीत भी हो चुके हैं। जिसकी अत्यावश्यक सूचना जिला प्रशासन ने सभी पंचायतों के मुखिया के माध्यम से भी करा दी है।
यह अलग बात है कि जिला प्रशासन के निर्देश पर नवगछिया अनुमंडल में 36 जगहों पर शरणस्थली भी बनाई गयी है। जहां इन विस्थापितों के लिये तत्काल रहने और भोजन की व्यवस्था भी की गयी है। साथ ही रोशनी और पानी की भी व्यवस्था अनुमंडल प्रशासन द्वारा की गयी है। कई जगहों पर नावों की भी व्यवस्था हो चुकी है। इसके अलावा पाँच प्रखंडों में कुल 60 नावों की आवश्यकता महसूस की जा रही है। जिसकी भी व्यवस्था जल्द होने की संभावना है। 
बताते चलें कि 1987 की कोसी की विभीषिका को मिल्की, पुनामा और सहौड़ा गाँव के लोग आज तक नहीं भुला पाये हैं। जो आज भी विस्थापितों की जिंदगी जी रहे हैं। 

ये हैं कोसी क्षेत्र में पड़ने वाले गाँव 
नारायणपुर प्रखण्ड अंतर्गत बीरबन्ना, नगरपारा, नारायणपुर, चकरामी, भ्रमरपुर, मनोहरपुर, रायपुर, कुशहा, तेलडीहा, चौहद्दी, आशा टोल, शाहपुर, भवानीपुर, बिहपुर प्रखण्ड अंतर्गत हरियो, बड़ी खाल, कहारपुर, गोबिंदपुर, आहुती, मुशहरी, मड़वा, दयालपुर, जयरामपुर, खरीक प्रखण्ड अंतर्गत लोकमानपुर, सिहकुंड, रतनपुरा, भवनपुरा, ढोढ़िया, दादपुर, चोरहर, पीपरपाती, कालुचक, विश्वपुरिया, नवटोलिया, नवगछिया प्रखण्ड अंतर्गत प्रतापनगर, खैरपुर, ढोलबज्जा, पुनामा, सकुचा, नगरह तथा रंगरा प्रखण्ड अंतर्गत कोशकीपुर, सहौड़ा, भवानीपुर, बनिया बैसी, साधुपुर, बैसी।

ये हैं कोसी से बिल्कुल सटे गाँव 
नारायणपुर प्रखण्ड मे तेलडीहा, बिहपुर प्रखण्ड में बड़ी खाल, कहारपुर, गोबिंदपुर, मुशहरी, आहुती, खरीक प्रखण्ड में लोकमानपुर, सिंहकुंड, रतनपुरा, भवनपुरा, नवगछिया प्रखण्ड अंतर्गत प्रतापनगर, खैरपुर, ढोलबज्जा, पुनामा, सकुचा, रंगरा प्रखण्ड में कोशकीपुर एवं सहौड़ा। 

यहाँ बनाये गये हैं शरणस्थल 
प्राथमिक विद्यालय बीरबन्ना, उच्च विद्यालय नारायणपुर, पंचायत भवन भ्रमरपुर, प्रावि रायपुर, मध्य विद्यालय शाहपुर, मवि भवानीपुर, मवि हरियो, मवि मड़वा, उवि दयालपुर, उवि जयरामपुर, मवि लोकमानपुर, मवि सिंहकुंड, मवि रतनपुरा, उवि भवनपुरा, मवि ढोढ़िया, सामुदायिक /पंचायत भवन ढोढ़िया, मवि माररडीह, मवि चोरहर, मवि कठैला, मवि खरीक, उवि/मवि कदवा एवं एनएच फॉर लेन, मवि खैरपुर कदवा एवं एनएच फोर लेन, मवि/ प्रावि ढोलबज्जा, मवि नवादा, मवि पुनामा प्रतापनगर, रिंग बांध, मवि नगरह, रंगरा प्रखण्ड में पुरानी रेलवे लाइन, एनएच 31, मवि कोशकीपुर, मवि सहौड़ा, मवि भवानीपुर, मवि जहांगीरपुर।