ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया को जिला बनाने के लिये राजद करेगा चरण बद्ध आंदोलन


बाईस वर्षों पुराने पुलिस जिला नवगछिया को अब पूर्ण राजस्व जिला बनाने को लेकर राजद चरण बद्ध आंदोलन करेगी। जिसमें अन्य दलों तथा सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा। जिससे राज्य सरकार पर उचित तरीके से दबाव बनाया जा सके।
उपरोक्त जानकारी युवा राजद के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार यादव ने देते हुए बताया कि इस मामले को लेकर क्षेत्रीय सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलों मंडल काफी गंभीर और जागरूक हैं। वे इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व मुख्यमंत्री नितीश कुमार से भी मिल कर वार्ता कर चुके हैं। 
प्रदेश महासचिव ने यह भी बताया कि नवगछिया पुलिस जिला को राजस्व जिला बनाए जाने की सभी आहर्ताओं को नवगछिया पूरा करता है। जिसकी अनुशंसा करते हुए पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी ने भी इस मामले को वरीय पदाधिकारियों के माध्यम से अग्रसारित किया है। बावजूद इसके लिये जनतान्त्रिक तरीके से आंदोलन चलाया जाएगा। जिसमें दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी के सहयोग से हस्ताक्षर अभियान तथा धरना इत्यादि का कार्यक्रम किया जाएगा। तभी इस गंगा और कोसी से घिरे नवगछिया क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव होगा।