ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

महानन्दा एक्सप्रेस की स्थिति हुई महागन्दा, शाम वाली ट्रेन आ रही सुबह


महानन्दा एक्सप्रेस की स्थिति महागन्दा होने से इस ट्रेन के यात्री पिछले एक माह से लगातार परेशान हो रहे हैं । यात्रियों की परेशानी का कारण है इस ट्रेन की लगातार लेट लतीफी। जो कभी सुबह की बजाय शाम को नवगछिया पहुँचती है तो कभी शाम की बजाय अहले सुबह तो कभी दोपहर को। इस ट्रेन के यात्री इसका इंतजार करते करते थक जाते हैं। इसके बाद अनायास कहते हैं कि यह ट्रेन महानन्दा नहीं महागन्दा ट्रेन है। 
जानकारी के अनुसार पिछले लगभग एक माह से लगातार लेट चलने वाली 15483 अप तथा 15484 डाउन महानन्दा एक्सप्रेस को एक एक दिन इसलिये रद कर दिया गया था कि इसकी लेट लतीफी में सुधार हो। लेकिन एक दिन अप महानन्दा को तथा एक दिन डाउन महानन्दा को रद करने के बाद भी इसकी लेट लतीफी बरकरार है। जिसकी वजह से 21 जुलाई की शाम को नवगछिया आने वाली 15483 अप महानन्दा एक्सप्रेस साढ़े 12 घंटा लेट होने के कारण 22 जुलाई की सुबह लगभग 5 बजे आने को सूचित है। जबकि 20 जुलाई की शाम 4 बजे आने वाली यह ट्रेन 21 जुलाई की सुबह साढ़े 6 बजे आई थी। 
बताते चलें कि 15 जुलाई को 15483 अप महानन्दा एक्सप्रेस रद कर दिया गया था। इसके बावजूद 16 जुलाई को यह ट्रेन 5 घंटा 20 मिनट तो 17 जुलाई को 7 घंटा विलंब होने के कारण रात साढ़े ग्यारह बजे नवगछिया पहुंची। 18 जुलाई की यह ट्रेन साधे दस घंटा विलंब होने के कारण 19 जुलाई की सुबह 3 बजे आयी। व1हिन 19 जुलाई को आने वाली ट्रेन 17 घंटा लेट रहने के कारण 20 जुलाई की सुबह साढ़े नौ बजे आई। 
वहीं 15484 डाउन महानन्दा एक्सप्रेस को 14 जुलाई को रद किया गया था। इसके बावजूद यह ट्रेन 15 जुलाई को 6 घंटा, 16 जुलाई को 4 घंटा तथा 17 जुलाई को 7 घंटा विलंब से नवगछिया पहुंची। जबकि 18 जुलाई को साढ़े 6 घंटा, 19 तथा 20 जुलाई को साढ़े 11 घंटा विलंब से रात लगभग 8 बजे नवगछिया पहुंची थी । वहीं 21 जुलाई को सुबह 8 बजे नवगछिया आने वाली यह ट्रेन 18 घंटे से भी ज्यादा लेट हो जाने के कारण 21-22 जुलाई की रात 2 बजे के बाद आने को सूचित है।