नवगछिया में आज 30 जून सोमवार को धरना और प्रदर्शन का दौर चलने की संभावना है। इसके लिये कई जगहों के अलग अलग संगठनों ने अपने अपने कार्यक्रम का ऐलान कर रखा है।
जानकारी के अनुसार जहां बिजली की गंभीर समस्या को लेकर खरीक क्षेत्र के जिला पार्षद गौरव राय की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने एनएच 31 को जाम का ऐलान किया है। इस कमेटी के प्रवक्ता राजेश मणि के अनुसार विभाग के अधिकारी द्वारा 28 जून तक बिजली में सुधार का वादा किया गया था। लेकिन इसमें कोई सुधार नहीं होने से इस कदम को उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
इधर किसान महासभा द्वारा नवगछिया एनएच 31 पर महाजाम का आयोजन किया है। इसके लिए संयोजक बिंदेश्वरी मंडल तथा उनके सहयोगी के गाँव गाँव घूम घूम कर प्रचार अभियान चलाया था।
उधर गोपालपुर में भी भाजपा प्रखंड अध्यक्ष आलोक सिंह के नेतृत्व में गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय में धरना का आयोजन किया गया है। यह धरना का कार्यक्रम क्षेत्र में चल रहे कटाव निरोधी कार्य में भारी अनियमितता को लेकर आयोजित किया गया है।