ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

साईंबाबा ने कब कहा- मैं भगवान हूं : उमा


केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने साई बाबा की पूजा का समर्थन किया है। उन्होंने द्वारका और ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद से शनिवार को सवाल किया कि साई बाबा ने कब कहा था कि मैं भगवान हूं। शंकराचार्य ने कहा था कि हिंदुओं को साई की पूजा नहीं करनी चाहिए। इस बारे में पूछे जाने पर उमा भारती ने कहा, ‘साई बाबा ने कब घोषित किया था कि मैं भगवान हूं। भक्तों ने भी कभी नहीं कहा कि उन्हें 25वां अवतार घोषित करो।’ 

उन्होंने मात्र इतना कहा कि हम साई को भगवान मानते हैं। आस्था होने पर ही तो हम अपने मां-पिता, अतिथि और गुरु को भी भगवान मानते हैं। कई लोगों ने साई दरबार में मत्था टेका है और उनके संकट दूर हुए हैं।’ 

मंदिरों से साई प्रतिमा हटाएगा महिला अखाड़ा : इस बीच, इलाहाबाद के महिला अखाड़ा ने कहा है कि वह मंदिरों में साई प्रतिमा का विरोध प्रयाग से शुरू करेगा। इसके लिए साध्वियां मंदिर प्रबंधकों से बात करेंगी। 

महिला अखाड़ा की मुखिया त्रिकाल भवंता का कहना है कि साध्वियां हिंदू मंदिरों में साई प्रतिमा स्थापित करने पर रोक लगाने के लिए लोगों को समझाएंगी।