ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के रेल आरक्षण केंद्र पर तत्काल टिकट के लिए उमड़ती है भीड़


पूर्व मध्य रेल अंतर्गत नवगछिया के रेल आरक्षण केंद्र पर तत्काल टिकट के समय पर यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ पड़ती है । जहां मात्र एक ही काउंटर होने के कारण सभी के बीच भारी आपाधापी मच जाती है ।
इस दौरान तीस चालीस यात्रियों में से मात्र दो चार यात्रियों को ही तत्काल टिकट की सुविधा उपलब्ध हो पाती है । शेष को निराशा का ही मुंह देखना पड़ता है । कुछ इसी तरह का नजारा इस आरक्षण केंद्र पर शुक्रवार को भी देखने को मिला । जहां तत्काल टिकट के लिए एक ही काउंटर चालू रहने से यात्रियों के बीच आपाधापी मची थी । जहां मौके पर जीआरपी के अधिकारी सुभाष ठाकुर ने पहुँच कर सभी के कागजातों की जांच करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया ।
नवगछिया स्टेशन पर यात्रियों की तत्काल टिकट की बढ़ती मांग को देखते हुए शंभू कुमार, नीरज कुमार, प्रवीण कुमार, कन्हैया कुमार ने तत्काल के समय पर कम से कम दो अन्यथा तीन काउंटर चलाये जाने की रेल के अधिकारियों से मांग की है ।