ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया का मौसम : आज रात भी हो सकती है बारिस


नवगछिया में आज का मौसम सुबह से ही सुहावना बना हुआ है। कारण कि सुबह सुबह लगभग 4 बजे तेज हवा के साथ अच्छी बारिस हो चुकी है। जिससे वातावरण में आद्रता भी बनी हुई है। लेकिन यह आद्रता दिन में घाट जाने की संभावना है। जो हल्की गर्मी का भी एहसाह करा सकती है। वैसे आज रात 10 बजे के बाद भी तेज हवा के साथ बारिस हो सकती है ।