देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने वन इंडिया वन रेट स्कीम बाजार में उतारी है। इस स्कीम के तहत उपभोक्ता चाहे अपने सर्किल में हों या रोमिंग पर, वे एक ही दर पर सभी तरह की कॉल कर सकेंगे। रोमिंग के दौरान इनकमिंग मुफ्त होगी। पोस्ट पेड ग्राहकों को इसके लिए 599 और 350 रुपये का प्लान लेना होगा। प्री पेड ग्राहक को 45 रुपये का पैक लेना होगा।
आरकॉम के सीईओ (उपभोक्ता कारोबार) गुरदीप सिंह ने बताया कि 599 रुपये के प्लान में 1,200 मिनट फ्री मिलेंगे। इनकमिंग कॉल मुफ्त होगी और इसके साथ मुफ्त 2जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जाएगी। इस लिमिट से ज्यादा कॉल करने पर लोकल, एसटीडी सभी पर 30 पैसे प्रति मिनट की दर चार्ज की जाएगी। 350 रुपये के प्लान में 700 मिनट, 1 जीबी डाटा और 100 एसएमएस फ्री होंगे। इस स्कीम में फ्री कॉल खत्म होने पर 40 पैसे का रेट लिया जाएगा। रोमिंग इनकमिंग कॉल 100 मिनट तक ही फ्री रहेंगी। प्री पेड ग्राहक भी एक माह में 45 रुपये खर्च करके लोकल, एसटीडी और रोमिंग के लिए 40 पैसे का रेट ले सकेंगे।
