नवगछिया में ट्रेनों का लेट से आने का सिलसिला काफी पुराना है। इसी क्रम में आजा 25 जून को भी 15483 अप महानन्दा एक्सप्रेस 18 घंटे लेट से पहुंचेगी।
इसके अलावा 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 5 घंटा, 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस 4 घंटा 30 मिनट लेट से आने को सूचित है। जबकि 15484 डाउन महानन्दा एक्सप्रेस 5 घंटा 30 मिनट, 15610 डाउन अवध आसाम एक्सप्रेस 3 घंटा 30 मिनट लेट से आने की संभावना बताई गयी है।
