ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सिलीगुड़ी से दरभंगा जा रही बस नवगछिया में दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल


सिलीगुड़ी से दरभंगा जा रही एटियाना बस जिसका नंबर बीआर 11 जे 1607 है, 9 एवं 10 दिसम्बर के मध्य रात्रि को एनएच पर नवगछिया के महदत्तपुर के समीप बन रहे टोल टेक्स वसूली केंद्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें घायल तीन लोगों को नवगछिया पुलिस द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया। जहां तीनों का उपचार किया गया।

इस सड़क दुर्घटना में घायल मधुबनी जिला अंतर्गत बिस्फी थाना क्षेत्र के भोज पंडौल ग्राम निवासी भागीरथ साहू के बयान पर नवगछिया आदर्श थाना में कांड संख्या 255/13 दर्ज किया गया है। जिसमें उक्त घायल ने बताया है कि दुर्घटनाग्रस्त बस के चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण यह बस सड़क दुर्घटना हुई है। जिसमें दरभंगा हाया घाट  रजौली के जलेश्वर साहनी और सिलीगुड़ी निवासी सूरज कान्ति भी घायल हो गए।