नवगछिया बीआरसी से जुड़े कई दर्जन नियोजित शिक्षकों ने अठारह माह से वेतन नहीं मिलने के कारण 10 दिसम्बर से बीआरसी भवन के बाहर भूख हड़ताल कर दी है। जिसकी पूर्व सूचना भी नवगछिया के वरीय अधिकारियों को पहले ही दी जा चुकी थी। जिसमें कई महिलायेँ भी शामिल देखी गयी।
नियोजित शिक्षकों की मांग को जायज ठहराते हुए आजाद हिन्द मोर्चा के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने भी पदाधिकारियों से इस मामले में तुरंत पहल करने की मांग की है। मौके पर यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो इनकी मांगों के लिए सड़क भी जाम करना पड़ेगा तो किया जाएगा।