ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में नियोजित शिक्षक बैठे भूख हड़ताल पर


नवगछिया बीआरसी से जुड़े कई दर्जन नियोजित शिक्षकों ने अठारह माह से वेतन नहीं मिलने के कारण 10 दिसम्बर से बीआरसी भवन के बाहर भूख हड़ताल कर दी है। जिसकी पूर्व सूचना भी नवगछिया के वरीय अधिकारियों को पहले ही दी जा चुकी थी। जिसमें कई महिलायेँ भी शामिल देखी गयी।
नियोजित शिक्षकों की मांग को जायज ठहराते हुए आजाद हिन्द मोर्चा के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने भी पदाधिकारियों से इस मामले में तुरंत पहल करने की मांग की है। मौके पर यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो इनकी मांगों के लिए सड़क भी जाम करना पड़ेगा तो किया जाएगा।