ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में नियोजित शिक्षकों की भूख हड़ताल हुई समाप्त


नवगछिया के बीआरसी परिसर में नियोजित शिक्षकों ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) स्थापना सुभाष कुमार गुप्ता के आश्वासन पर बुधवार को भूख हड़ताल समाप्त कर दिया। इस मौके पर नवगछिया बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी, प्रखण्ड प्रमुख मानकेश्वर सिंह, बीईओ राजेन्द्र प्रसाद, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संगठन प्रभारी राणा कुमार झा तथा बिनोद यादव इत्यादि मौजूद थे। 
इस मौके पर डीपीओ श्री गुप्ता ने बताया कि 15 नियोजित शिक्षक के प्रमाण पत्र का सत्यापन हो चुका है। इनका मानदेय इसी माह मे भुगतान कर दिया जाएगा। शेष शिक्षकों के प्रमाण पत्र का सत्यापन 15 जनवरी तक करवा लिया जाएगा। यदि प्रमाण पत्र का सत्यापन 15 जनवरी तक नहीं होता है तो न्यायिक दंडाधिकारी के शपथ पत्र के आधार पर मानदेय का भुगतान किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि वर्ष 2008 के नियोजन वाले शिक्षकों का जून 2012 में नियोजित प्रखंड शिक्षकों को मानदेय अभी तक नहीं दिया गया है। इस कारण शिक्षक-शिक्षिका मंगलवार से बीआरसी केंद्र में भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे।
अनुमंडल प्राथमिक शिक्षक संघ के संगठन प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि 15 जनवरी तक मानदेय नहीं मिला तो नियोजित शिक्षक के आंदोलन को संघ भी साथ देगा।