चारों धाम की 1984 से अब तक पाँच बार पद यात्रा पूरी करने के बाद हरि नाम संकीर्तन यात्रा रविवार की शाम नवगछिया शहर पहुंची । जो द्वारिका से मथुरा, वृन्दावन, चित्रकूट होकर जगन्नाथ पुरी जा रही थी। जिनके साथ हरे कृष्णा की तस्वीर युक्त एक आकर्षक रथ भी था। जिसे बड़े ही सुंदर और आकर्षक दो बैल लेकर चल रहे थे।
इस हरि नाम संकीर्तन यात्रा ने रविवार की शाम नवगछिया शहर को हरे रामा, हरे कृष्णा के शोर से सराबोर कर दिया। सबसे पहले महाराज जी चौक पर इनके साथ चल रहे सभी श्रद्धालु हरि नाम संकीर्तन के साथ जम कर झूमे। इसके बाद झूमते हुए शहर के वैशाली चौक तक गए। जहां इनके द्वारा भगवान की आरती भी की गयी। इस दौरान इनके द्वारा भगवत गीता की भी बिक्री की गयी।