नवगछिया प्रखण्ड मुख्यालय में रविवार को विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसके तहत बच्चों के अधिकार के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी।
इस मौके पर नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तदर्थ निरंजन सिंह तथा मुंसिफ़ न्यायाधीश छेदी राम के अलावा लोक अदालत की तूलिका कुमारी, शशि कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। जहां यह भी बताया गया कि बच्चों के प्रति कैसा व्यवहार अपनाना चाहिए । उससे उसके मस्तिष्क पर कैसा प्रभाव पड़ता है। जिसका भविष्य पर कैसा असर रहता है। बच्चों की सुरक्षा और संरक्षा पर भी प्रकाश डाला गया।
मौके पर बाल अपराध होने और उससे बचाव के उपाय भी सुझाए गए। साथ ही बाल मजदूरी एवं बाल विवाह जैसे गलत कदमों पर रोक लगाने की सलाह भी दी गयी। बताया गया कि बच्चे देश के भविष्य हैं । इन्हे सही मार्ग दर्शन की जरूरत है। इंका गलत उपयोग देश के लिए हानिकर होता है।
