ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

केदारनाथ के रास्ते में पाँच दिनों तक फंसने के बाद नवगछिया पहुंचा पाँच लोगों का जत्था

नवगछिया से एक व्यवसायी परिवार के पाँच सदस्यों का जत्था केदारनाथ के रास्ते में पाँच दिनों तक फंसने के बाद गुरुवार की देर रात सीमांचल एक्सप्रेस से सकुशल नवगछिया वापस पहुंच गया है | जिसके नवगछिया
स्टेशन वापस पहुँचते ही खुशी से आँखें डबडबा गईं | वहीं उसके परिजनों के साथ साथ पूरे नवगछिया शहर में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया है |
यह व्यवसायी परिवार है नवगछिया शहर के आरपी ज्वेलर्स का | जिसके परिवार के कन्हैया केडिया (41), पत्नी उषा देवी (35), पुत्र माधव कुमार (12), पुत्री शिवांगी (10) तथा माता सावित्री देवी (80) नवगछिया से केदारनाथ और बद्रीनाथ सहित चार धाम की धार्मिक यात्रा पर 12 जून को निकले थे | ये लोग भागलपुर से फरक्का एक्सप्रेस से 14 जून की सुबह दिल्ली पहुंचे | वहाँ से हरिद्वार भी | इसके बाद 15 को यमुनोत्री के लिए रवाना हुए तो देर रात राणाचट्टी में ठहरे | जो पहला पड़ाव था | ये सभी लोग मौसम खराब होने से यहा फंस गये | यहाँ से न आगे जाने का रास्ता और न पीछे जाने का | फलस्वरूप पाँच दिनों तक काफी मुश्किल से दिन और रात बिताई | किसी तरह से 21 को पता चला कि कुछ दूर रास्ता बना है | वहाँ से कई तरह की रुकावटों को पार करते हुए पैदल चलते हुए एक वाहन का सहारा मिला | जिससे 11 बजे रात को किसी तरह से वापस हरिद्वार पहुंचे | जहां से 25 जून की वापसी की टिकट थी | इसलिए 22 से 25 तक हरिद्वार में और रुकना पड़ा | जहां से गाजियाबाद आकर सीमांचल एक्सप्रेस से नवगछिया के लिए चले | जो सही सलामत घर को वापस पहुँच कर बाबा केदारनाथ और ऊपर वाले के प्रति आभार प्रकट किया |