भागलपुर-नवगछिया मुख्यमार्ग में जगतपुर के समीप
गुरुवार को एक बाइक पर सवार दो लोगों को पीछे से एक ट्रक ने रौंद डाला।
अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में रंजीत चौधरी (25) की मौत हो गई।
जबकि उसका
दूसरा साथी प्रवीण भोसरा गंभीर रुप से जख्मी हो गया।
दूसरा साथी प्रवीण भोसरा गंभीर रुप से जख्मी हो गया।
मृतक बहेरा
(दरभंगा) थाना क्षेत्र के पौड़ी गांव का रहने वाला था। इस सड़क दुर्घटना में घायल
प्रवीण को इलाज के लिए मायागंज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक व
घायल दोनों भागलपुर तिलकामांझी यूनिवर्सिटी के कुलपति एनके वर्मा के आवास
में चपरासी के पद पर तैनात था। घटना के बाद BR 09M 2633 नंबर की ट्रक को मौके पर छोड़ चालक फरार
हो गया। परवत्ता पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए मायागंज भेज दिया है और चालक की गिरफ्तारी
के प्रयास शुरु कर दिया है। घटना नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत परबत्ता
थाना क्षेत्र अंतर्गत की है |
कैसे घटी घटना
ने पुलिस को बताया कि यूनिवर्सिटी के काम से बाइक
पर सवार होकर दोनों नवगछिया जा रहे थे। BR 10K 3589 नम्बर की बाइक को घायल प्रवीण भोसरा ड्राइव कर रहा था।
जगतपुर के समीप पहुंचते ही पीछे से BR 09M 2633 नंबर की ट्रक ने रौंद दिया।
एक महीना पूर्व हुई थी शादी
यूनिवर्सिटी के कई स्टॉफ ने मृतक को देखने अस्पताल पहुंचे थे। सभी के
मुख से एक ही स्वर निकल रहे थे कि रंजीत बड़ा भला व्यक्ति था। चपरासी जैसे
छोटे पद रहते हुए उसने सभी कर दिल जीत लिया था। मृतक का साथी प्रवीण ने
बताया कि वह एक माह पूर्व मंे आज के दिन ही शादी किया था। रंजीत को अपने
पिता के अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली थी। उसके मौत से पूरा यूनिवर्सिटी
मार्माहत है।