राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता
में भागलपुर के खिलाड़ियों ने 18 स्वर्ण पदक समेत 34 पदक हासिल किए। जो कटिहार में चार दिन पूर्व संपन्न हुई | जिला
बाक्सिंग संघ के सचिव फरमूद अंसारी ने बताया कि इस
प्रतियोगिता में भागलपुर के बालक-बालिका और पुरुष-महिला खिलाड़ियों ने 18 स्वर्ण, नौ रजत और सात कांस्य पदक हासिल किए।
भागलपुर बाक्सिंग क्लब के सचिव मु. शहबाज उद्दीन ने बताया कि क्लब के छह खिलाड़ियों ने स्वर्ण और दो खिलाड़ियों ने रजत पदक प्राप्त किया। खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर क्लब के अध्यक्ष मेराज बबलू और उपाध्यक्ष गोपाल शैलेंद्र ने कोच शहबाज उद्दीन को बधाई दी है।
प्रतियोगिता में भागलपुर के बालक-बालिका और पुरुष-महिला खिलाड़ियों ने 18 स्वर्ण, नौ रजत और सात कांस्य पदक हासिल किए।
भागलपुर बाक्सिंग क्लब के सचिव मु. शहबाज उद्दीन ने बताया कि क्लब के छह खिलाड़ियों ने स्वर्ण और दो खिलाड़ियों ने रजत पदक प्राप्त किया। खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर क्लब के अध्यक्ष मेराज बबलू और उपाध्यक्ष गोपाल शैलेंद्र ने कोच शहबाज उद्दीन को बधाई दी है।