ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम, नॉन सब्सिडी वाला सिंलेंडर 78.50 रुपए सस्‍ता हुआ

नॉन सब्सिडी वाला सिलेंडर सस्ता हुआ
नई दिल्‍ली: हर 15 दिन पर होने वाले रेट रिवीजन में इस बार जहां पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं, वहीं नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में भारी कमी की गई है। इंडियन ऑयल ने पेट्रोल के दाम 1.23 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्‍तरी की है। वहीं डीजल के दाम में 89 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्‍तरी की है। इसके अलावा नॉन सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम में 78.50 रुपए की कमी कर दी है। अब यह सिलेंडर दिल्‍ली में 552.50 रुपए का‍ मिलेगा। वहीं सब्सिडी वाले सिलेंडरों के दामों में मामूली बढ़ोत्‍तरी हुई है। राज्‍यों में टैक्‍स के हिसाब दाम अलग अलग होंगे। नए दाम 1 जून से लागू होंगे।

इससे पहले एक मई को घटाए गए थे दाम
बदले हुए रेट के हिसाब से अब कोलकाता में यह सिलेंडर 570.50 रुपए का पड़ेगा, जबकि मुम्‍बई में यह 554 रुपए का पड़ेगा। चेन्‍नई में यह सिलेंडर घट कर 559.50 रुपए का हो जाएगा। नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडरों के दाम में राज्‍यों के हिसाब से यह अंतर टैक्‍स के चलते आता है। इसस पहले एक मई को नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम घटाए गए थे।

सब्सिडी वाले सिलेंडरों के बढ़े दाम
जहां नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडरों के दाम घटाए गए हैं वहीं सब्सिडी वाले सिलेंडरों के दामों में मामूली बढ़ोत्‍तरी हुई है। दिल्‍ली में दाम 3.88 रुपए बढकर 446.65 रुपए हो गया है। वहीं कोलकाता में दाम में 3.88 रुपए बढ़कर 448.65 गया है। मुम्‍बई में दाम में 1.41 रुपए की बढ़त के साथ 476.97 रुपए हो गया है। चेन्‍नई में दाम में 3.93 रुपए की बढ़त के साथ सिलेंडर 434.15 रुपए का हो गया है। यह रेट 1 जून से लागू हो गए हैं। यह आंकड़े इंडियन ऑयल की बेवसाइट्स से लिए गए हैं।

इससे पहले एक मई को घटाए गए थे दाम
बदले हुए रेट के हिसाब से अब कोलकाता में यह सिलेंडर 570.50 रुपए का पड़ेगा, जबकि मुम्‍बई में यह 554 रुपए का पड़ेगा। चेन्‍नई में यह सिलेंडर घट कर 559.50 रुपए का हो जाएगा। नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडरों के दाम में राज्‍यों के हिसाब से यह अंतर टैक्‍स के चलते आता है। इससे पहले एक मई को नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम घटाए गए थे।