ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मरम्मत शुरू होने से विक्रमशिला पुल पर लगा जाम

भागलपुर। विक्रमशिला पुल के मरम्मत शुरू होने पर रविवार को दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक लगातार चार घंटे तक जाम लगा रहा। इस वजह से आने-जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामाना करना पड़ा। पुल की मरम्मत के कारण लगने वाले जाम में सबसे अधिक मुश्किल परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों को हुई।

शाम चार बजे के करीब सैकड़ों की तादात में छात्र नवगछिया की तरफ से भागलपुर जीरोमाइल तक पैदल ही आए। छात्र विवेक सिंह ने बताया कि नवगछिया जीरोमाइल तक लंबा जाम लगा है। जैसे-तैसे गाड़ियां सड़क पर लगने की वजह से छोटी गाड़ियों को भी निकलने में परेशानी हुई। दीपिका रानी ने बताया कि वो एक किमी तक बच्चे को गोद में लेकर भागलपुर पहुंची। उन्हें ट्रेन पकड़नी है। इस दौरान पुल पर दोनों तरफ से सैकड़ों गाड़ियां लगी रही। जाम शाम छह बजे तक लगा रहा। इसके बाद धीरे-धीरे जाम खत्म हुआ। दरअसल विक्रमशिला पुल पर मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। निर्माण एजेंसी की ओर से दो स्क्रेपर मशीन को पुल की सड़क की कटिंग करने के लिए लगाया गया है। स्क्रेपर मशीन अभी पुल की सड़क की कटिंग कर रही है। पुल निर्माण निगम के इंजीनियर ने बताया कि मशीन आने के साथ ही काम शुरू कर दिया गया है। इस दौरान पुल की सड़क को खरोचकर हटाया जा रहा है। साथ ही ज्वाइंट रबर सहित दूसरे सामान को भी हटाया जा रहा है। वहीं अब तक ट्रैफिक की दिशा में प्रशासन की ओर से कुछ खास काम शुरु नहीं हो पाया है। इस वजह से पहले दिन ही दो बजे के विक्रमशिला पुल पर जाम लग गया। जानकारी हो कि जिलाधिकारी की ओर से पुल की मरम्मत के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए भागलपुर और नवगछिया की पुलिस को जवाबदेही दी गयी है ताकि किसी भी परिस्थिति में मरम्मत का काम प्रभावित न होने पाए।