ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

झंडापुर एक्सचेंज के पावर रूम में लगी आग

नवगछिया दूरसंचार अनुमंडल अंतर्गत झंडापुर एक्सचेंज के पावर रूम में सोमवार की दोपहर को अचानक आग लग गयी | जिसके कारण एक्सचेंज का इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया |
आग लगने की सूचना के बाद सीओ, सीआई एवं झंडापुर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची एवं फायर ब्रिगेड को सूचित किया। जेनरेटर कक्ष में डीजल होने के कारण आग ने रौद्र रूप ले लिया था। समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लेने से एक बड़ा हादसा होने से बचा।
इस मामले में  अनुमंडल दूर संचार पदाधिकारी अजय कुमार ने आग लगने का कारण सार्ट सर्किट बताया | जिनके अनुसार अन्य बचाव व्यवस्था से दूर संचार केंद्र बच गया |