ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

स्वास्थ्य मंत्री ने जाम के कारण किया आराम, नहीं ली अस्पताल की सुध

 बिहार के स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने विक्रमशिला पुल के शनिवार की सुबह जाम रहने के कारण नवगछिया स्टेशन पर लगभग सवा घंटे तक आराम किया | जिनके साथ मशहूर भोजपुरी गायक मनोज तिवारी एवं अन्य लोग भी ठहरे थे |
लेकिन इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने स्टेशन से नजदीक स्थित नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल तक जा कर उसकी सुध लेने की जहमत तक नहीं उठाया | जहां लगभग तीन महीने से हर तरह की दवाओं का टोटा है | डाक्टरों की काफी कमी है | मरीजो का हाल बेहाल रहता है | जिसका खुलासा कराते हुए इसी दिन भागलपुर से प्रकाशित हिन्दी अखबार हिंदुस्तान के पेज 11 पर पत्रकार संजीव चौरसिया की खबर " अस्पताल में जीवन रक्षक दवाओं का टोटा" में अस्पताल का सच छापा गया था | साथ ही इसी खबर को भागलपुर से ही प्रकाशित अखबार प्रभात खबर ने भी अपने पेज 12 पर " अनुमंडल अस्पताल में नहीं आयी दवा " को प्रकाशित किया है | बाबजूद इसके बिहार के स्वास्थ्य मंत्री सह भागलपुर के स्थानीय विधायक अश्वनी कुमार चौबे को अपने ही गृह जिला भागलपुर के अंतर्गत पड़ने वाले नवगछिया के अनुमंडलीय अस्पताल का हाल लेने की सुध नहीं रही |
जबकि इन्हीं स्वास्थ्य मंत्री महोदय द्वारा एक दिन पहले शुक्रवार को बिहार विधान सभा में चालू सत्र के प्रश्नकाल के दौरान महिला चिकित्सकों की कमी से जुड़े पूरक प्रश्नों की बौछार पर स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बौखला गए थे । उन्होंने कहा कि डाक्टर अगर दुकान में मिलता तो अभी खरीद कर ला देते। यहां तो हाल यह है कि चिकित्सक योगदान ही नहीं करते हैं। राजेश्वर राज ने अपने प्रश्न के तहत रोहतास जिले के अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों पर महिला चिकित्सकों की तैनाती का मामला उठाया था। यह खबर भी इसी दिन के अखबारों में छपी है |
इस दौरान स्टेशन पर सुबह सुबह कई लोगों को यह कहते भी सुना गया कि डाक्टर तो बाजार से खरीद कर नहीं ला सकते, पर दवा तो बाजार से खरीद कर ही अस्पताल में आती है | तो फिर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में दवाओं का टोटा क्यों ?
बताते चलें की इसी दिन भागलपुर के सेंडिस कंपाउंड में वास्तु विहार क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह में भाग लेने स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चौबे और मशहूर भोजपुरी गायक मनोज तिवारी भागलपुर जाने के क्रम में नवगछिया स्टेशन पर उतरे थे | जहां नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड पार्षद बिनोद मंडल के अलावा मनोज मण्डल, नरसिंह कुमार, विजय कुमार, लखन लाल ठाकुर सहित दर्जनों लोगों ने उनका स्वागत भी किया |