ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार दिवस पर नवगछिया पुलिस जिला ने खोले दो ओपी

बिहार स्थापना के 101 वें दिवस के मौके पर नवगछिया पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह द्वारा दो पुलिस कैंप की स्थापना कीगयी | जिसमें से एक नवगछिया जीरो माइल पर तो दूसरा नवगछिया मकन्दपुर चौक पर |

यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नवगछिया श्री सिंह ने बताया कि नवगछिया में बढ़ते अपराध और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ये दोनों ओपी की काफी जरूरत महसूस की जा रही थी | इसीलिए इन दोनों ओपी की स्थापना की गयी है | जिससे बढ़ते अपराध पर काबू पाना आसान होगा व यातायात सुचारु रूप से जारी रहेगा | साथ ही सड़क दुर्घटना के समय भीउपयोगी साबित होगा |