नवगछिया स्थित मारवाड़ी विवाह भवन से शनिवार की सुबह निकली श्री खाटू श्याम निशान यात्रा पूरे गाजे बाजे के साथ भजन कीर्तन करते हुए देर शाम भागलपुर के मंदरोजा स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर पहुंची | जहां सभी श्री श्याम भक्तों ने अपने अपने निशान बाबा के दरबार में समर्पित किया |
इस निशान यात्रा के दौरान नवगछिया नाइट राइडर्स क्लब द्वारा सभी निशान यात्रियों को चलने में सहायता के लिए कपड़े के जूते व टोपी प्रदान किए गये | साथ ही रास्ते में एक पेट्रोल पंप के समीप सभी निशान यात्रियों व श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा के साथ विश्राम व फलाहार कराकर भरपूर स्वागत किया | वहीं मारवाड़ी युवा मंच द्वारा नवगछिया जीरो माइल पर बाबा का हुक्म सेवा समिति द्वारा अजित शर्मा पेट्रोल पंप के समीप सभी निशान यात्रियों व श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया | इसके अलावा रास्ते भर साँवरिया सरकार, श्याम मित्र मण्डल के सदस्यों द्वारा सभी निशान यात्रियों व श्रद्धालुओं को जल सेवा व अन्य सेवा उपलब्ध कराई गयी |
इसके अलावा इन निशान यात्रियों की सेवा में भागलपुर की श्री श्याम केटरर्स , श्याम सेवा व कई संस्थाओं को लगा देखा गया | जिसमें राजस्थान युवक परिषद सह ईस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ ने मुख्य व अहम भूमिका निभायी | जिनके द्वारा विक्रमशिला पूल के बरारी के पास से ही सारी जिम्मेवारी अपने ऊपर लेते हुए निशान यात्रियों एवं अन्य सभी श्रद्धालुओं को विश्राम व फलाहार की व्यवस्था की | इसके साथ साथ मंदिर तक पहुँचने में सभी निशान यात्रियों की भरपूर मदद की | इसके बाद सभी निशान यात्रियों व श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन पोद्दार धर्मशाला में किया | मौके पर वापसी के लिए भी कई बस और गाड़ियों की व्यवस्था की |