ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शातिपूर्ण ढंग से हुई मैट्रिक की परीक्षा, एक निष्कासित

भागलपुर और नवगछिया में मैट्रिक की परीक्षा तीसरे दिन शुक्रवार को  भी शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त हुई। जिले में कुल 37755 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 461 अनुपस्थित रहे। कदाचार के आरोप में मुस्लिम स्कूल केंद्र से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया।

इस दिन विज्ञान विषय की परीक्षा होने के बावजूद परीक्षार्थियों के चेहरे खिले हुए थे। परीक्षा के दौरान भागलपुर में विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण भागलपुर के सदर अनुमंडलाधिकारी सुनील कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कमल जायसवाल, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ब्रजेश कुमार सिंह आदि ने किया। वहीं नवगछिया में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार सहित कई पदाधिकारियों ने कई केन्द्रों का निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान सदर अनुमंडलाधिकारी ने संदेह होने पर कई परीक्षार्थियों की जांच भी कराई। लेकिन किसी के पास से कोई चीट पुर्जे बरामद नहीं हुआ।