"एक बटा दो, दो बटा चार, छोटी छोटी बातों में बंट गया संसार", "ओ माय फ्रेंड गनेशा तू रहना साथ हमेशा", "मैं परियों की शहजादी मैं आसमान से आयी हूँ", "मैंने कहा फूलों से हंसो तो वो खिल खिला के हंस दिये" इत्यादि मनमोहक गानों की शानदार प्रस्तुति
कर नन्हें नन्हें मासूम बच्चों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया |
मौका था नवगछिया स्थित किड्स प्ले स्कूल के वार्षिकोत्सव का | जिसका निर्देशन प्राचार्या शिखा कानोडिया व शिक्षिका सुहानी ने तथा संचालन शिक्षिका सुमित्रा केडीया ने किया | मौके पर स्कूल के निदेशक संतोष कानोडिया ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया |
इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु वंदना से हुआ | जहां कई तरह के रिकार्डिंग, देश भक्ति, सामाजिक एकता व प्राकृतिक सौंदर्य पर आधारित प्रस्तुति की गयी | इस दौरान नवगछिया के एसपी आनंद कुमार सिंह, डीडीए पब्लिक स्कूल की प्राचार्या दीप्ति दत्ता, सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक राम कुमार साहू सहित सभी अभिभावकों ने बच्चों की प्रस्तुति की भरपूर सराहना की | कार्यक्रम के अंत में नवगछिया के एसपी आनंद कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागी बच्चों को मेडल व टाफी से सम्मानित किया |
कर नन्हें नन्हें मासूम बच्चों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया |
मौका था नवगछिया स्थित किड्स प्ले स्कूल के वार्षिकोत्सव का | जिसका निर्देशन प्राचार्या शिखा कानोडिया व शिक्षिका सुहानी ने तथा संचालन शिक्षिका सुमित्रा केडीया ने किया | मौके पर स्कूल के निदेशक संतोष कानोडिया ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया |
इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु वंदना से हुआ | जहां कई तरह के रिकार्डिंग, देश भक्ति, सामाजिक एकता व प्राकृतिक सौंदर्य पर आधारित प्रस्तुति की गयी | इस दौरान नवगछिया के एसपी आनंद कुमार सिंह, डीडीए पब्लिक स्कूल की प्राचार्या दीप्ति दत्ता, सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक राम कुमार साहू सहित सभी अभिभावकों ने बच्चों की प्रस्तुति की भरपूर सराहना की | कार्यक्रम के अंत में नवगछिया के एसपी आनंद कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागी बच्चों को मेडल व टाफी से सम्मानित किया |

